आज के टाइम में इलेक्ट्रिक विकल का बहुत ही ज्यादा क्रेज है ,एसे मे हीरो कम्पनी ने अपनी नई स्कूटी Hero Xoom 160 लांच करने का फैशला किया है ,Hero Xoom 160 में बहुत सरे नई फीचर्स दिए हैं । इसमें बिल्कुल नया 156cc, साइलेंट स्टार्टर और स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन के साथ liquid cooling इंजन, डुअल चैंबर एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स के साथ और वी बहुत सरे फीचर दिए हैं ,जो आप निचे पढ़ सकते हैं
Hero xoom 160 specification:-
Hero Xoom 160 में 156 सीसी का इंजन दिया गया है , इसकी विशेषताओं में सेल्फ स्टार्ट की सुविधा शामिल है, जो इसे उपयोगकर्ता को सुविधाजनक बनाती है। इसके साथ ही, यह bs6-2.0 इमिशन मानक को पूरा करता है, जो पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देता है। तकनीकी विशेषताओं में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर शामिल हैं, जो उपयोगकर्ता को वाहन की स्थिति का सही अंदाजा लगाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, सुरक्षा के लिए आई3एस तकनीक, सीट खोलने का स्विच, पैसेंजर फुटरेस्ट, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैम्प जैसी अन्य सुरक्षा विशेषताएं भी हैं।
Hardware
Hero Xoom 160 के पास एक अंडरबोन चेचिस है, जिसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और जुड़े हुए Twin shock absorbers हैं। स्कूटर 14 इंच के पहियों पर चलता है जो चौड़े, ब्लॉक पैटर्न टायरों से सजे होते हैं।इसके ब्रेक की बात करे तो इसमें एक एबीएस सुसजित डिस्क और पिछले हिस्से में एक ड्रम ब्रेक दिया जाता है।
इसका WEIT 141 किलोग्राम है जो स्कूटर के आकार के लिए सामान्य लगता है।
Engine
Hero xoom 160 तकनीकी विश्लेषण के साथ, हीरो कंपनी ने अपने नये स्कूटर मॉडल को लॉन्च किया है , Hero Xoom 160. यह उन व्यक्तियों के लिए है जो गति, अनुभव, और उनकी आवश्यकताओं का पूरा अनुभव करना चाहते हैं। इसमें एक 156 सीसी का इंजन है और यह लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जो स्कूटी के इंजन को कूल है।सेल्फ स्टार्ट व रिमोट स्टार्ट के साथ, यह यूजर को बेहतरीन अनुभव भी प्रदान करता है। इसका bs6-2.0 इमिशन प्रकार का इंजन
पर्यावरण को वी कम नुकसान पहुँचता है , जो स्वच्छता की दिशा में योगदान प्रदान करता है ।
Hero Xoom 160 launch Date:-
Hero Xoom 160 के बहुत शानदार फीचर्स के कारन इसके यूजर में इसे लेने का इंतजार बना हुआ है ,अभी इसके लांच को लेकर Hero कम्पनी ने कोई ऑफिसियल डेट की घोषणा नहीं की है,लेकिन कुछ न्यूज़ पोर्टल से मिली जानकारी के हिसाब से यह स्कूटी मार्च 2024 में भारत में लांच होने की संभावना है |
Hero Xoom 160 price in india:-
Hero xoom 160 की विशेषताओ के कारन यूजर इसे खरीदना चाहते हैं ,पर अवी तक कम्पनी ने कोई प्राइस अनाउंसमेंट नहीं किया है ,पर लिक हुयी जानकारी से पता चला है की इंडियन मार्केट में Hero xoom 160 की प्राइस 1,25000 से लेकर 1,45000 तक हो सकती है|